Friday, 16 March 2018

HISTORY OF BINSAR , ALMORA बिनसर का इतिहास , अल्मोड़ा..

HISTORY OF BINSAR , ALMORA बिनसर का इतिहास , अल्मोड़ा..

बिनसर कुमाउं के हिमालय इलाके के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है | यह नैनीताल से महज 95 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | इस जगह की ऊँचाई समुन्द्र तल से 2420 मीटर है | हिमालय का सुंदर , खूबसूरत , मनमोहक नज़ारा या दृश्य इस स्थान से देखने को मिलता है शायद वो कुमाउं में कही और नहीं मिल सकता है | चौखंबा, पंचचुली, नंददेवी, नंदा कोट और केदारनाथ जैसे प्रमुख चोटियों के दर्शन भी इस स्थान से स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं ।

FRIENDS VISIT IN BINSAR, ALMORA

वन्यजीव अभयारण्य के परिसर में शून्य बिंदु है , जहां से केदारनाथ, शिवलिंग, त्रिशूल और नंददेवी को देखने के लिए 300 किलोमीटर की दूरी पर दिख सकते हैं।49.59 वर्ग किलोमीटर में फैला , बिनसर विभिन्न प्रकार के कस्तूरी हिरण , गोरा , तेंदुए, जंगली बिल्लियां, काले भालू , पाइन मार्टेंन्स, लंगर्स, लोमड़ियों, बार्किंग हिरण, उड़ान गिलहरी, और चींगियां का घर है।
इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पक्षियों जैसे कि कठफोड़वा, ईगल्स, मोल और पैराकैट्स देखे जाते है । वास्तव में, बिनसर में 200 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।

No comments:

Post a Comment